सिरोही। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, कैलाश चौधरी ने सिरोही जिलें में नाबार्ड द्वारा भारत सरकार की केंद्रीय क्षेत्रीय योजना के अंतर्गत बनाए गए किसान उत्पादक संगठनों की समीक्षा की। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा की किसान उत्पादक संगठन किसानो की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की बहुत ही आवश्यक एवं मजबूत पहल है। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने नाबार्ड एवं कृषि विभाग को जल संरक्षण एवं सिंचाई को ध्यान में रखते हुए जन भागेदारी से नए किसान उत्पादक संगठन बनाने के निर्देश भी दिये।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर ने समीक्षा बैठक के दौरान सीबीबीओ राजस्थान बाल कल्याण समिति को जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर किसान उत्पादक संगठन के संबंध में आवश्यक जानकारी देने हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर सांसद देवजी भाई पटेल के सुझाव पर केंद्रीय मंत्री ने रेवदर ब्लॉक में एफपीओ के माध्यम से टमाटर के लिए प्रसंस्करण इकाई लगाने हेतु भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर सिरोही जिलें में भारत सरकार की केंद्रीय क्षेत्रीय योजना के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा गठित किसान उत्पादक संगठन किसानो की वर्तमान स्थिति के विषय में एक विस्तृत प्रेजेंटेशन नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक, जितेंद्र कुमार मीना द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान दिया गया। इस प्रस्तुतीकरण के दौरान मीना ने बताया की सिरोही जिलें के पाँच ब्लॉक में एक-एक किसान उत्पादक संगठन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं इन एफपीओ को अब बिजनस गतिविधियों की तरफ मोड़ा जा रहा है ताकि इनसे जुड़े किसान अपनी फसल का उचित्त मूल्य ले सके एवं कृषि से जुड़ी अन्य गतिविधियों का लाभ भी एफपीओ के माध्यम से ले सके। नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक ने इस अवसर पर सिरोही जिलें में 24 अप्रैल 2022 से किसान क्रेडिट कार्ड के स्ंतृप्ति हेतु चलाये जाने वाले विषय स्प्रिंत कैम्पेन “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” के विषय में भी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को अवगत कराया।
केंद्रीय मंत्री ने इस कैम्पेन के तहत ग्राम सभा आयोजित कर केसीसी का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानो को दिलाने के लिए निर्देश दिये। नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक ने सिरोही जिलें के आदिवासी क्षेत्र में नाबार्ड द्वारा किए गए कार्यों की एक सफलता की कहानी की किताब एवं नाबार्ड का कॉर्पोरेट डॉसियर भी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को भेंट किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री द्वारा केंद्रीय क्षेत्रीय योजना के अंतर्गत सिरोही जिलें के पिंडवाड़ा, शिवगंज एवं सिरोही ब्लॉको में नाबार्ड के माध्यम से नव गठित एफपीओ को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान तथा रेवदर ब्लॉक में पावा एफपीओ को खाद, बीज एवं दवाई हेतु लाइसेन्स प्रदान किए गए। समीक्षा बैठक के दौरान सांसद जालोर एवं सिरोही, देवजी भाई पटेल, सिरोही एवं शिवगंज विधायक सयंम लोढ़ा, रेवदर-आबुरोड विधायक जगसीराम कोली, आबु एवं पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।