सोरड़ा। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मावा राम कलबी के कृषि फार्म हाउस पर आज आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि मावा राम के घर बच्चों की शादी का आयोजन किया गया था। इसके उपलक्ष में आज आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय किसान संघ के सदस्य, भाजपा के सदस्य एवं कई संगठनों के सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के लुम्बाराम, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, सुजान सिंह देवड़ा, गणपत सिंह कैलाश नगर, किसान संघ से हेमराज, नरेंद्र सिंह, केहरा राम पुरोहित, हीर सिंह बीका, कानाराम, रेवदर सरपंच अजबाराम, कानाराम मलावा, कसनाराम धनपुरा, जेठाराम माली,गणपत सिंह डांगराली, करमी राम, पाताराम, दिनेश कुमार, रमेश, शांतिलाल,गोविन्द कुमार सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
जेतावाड़ा। उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम जेतावाड़ा के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार रेवदर पुखराज रावल एवं आरआई शंकरलाल प्रजापत को एक … आगे पढ़ें » about बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
- मोदी जी का जन्मदिन हम सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएंगे-सांसद लुंबाराम चौधरी
- कबड्डी में श्री राजेश्वर विद्या मन्दिर मण्डार ने जीता फ़ाइनल भारजा रहा उपविजेता
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र किया प्रदान
- किशोरी शैक्षिक उत्सव में बालिकाओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश की प्रतिभा