अनादरा। बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण मालगांव में आज किसान शक्ति दल की बैठक का आयोजन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में किया गया। आयोजित बैठक में किसानों ने मालगांव, पोसीतरा, नागाणी एवं मड़िया के किसानों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी पर चर्चा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आबूरोड से मड़िया बस शुरु करवाने के बारे में मांग रखी। इस दौरान किसान नटवर सिंह देवड़ा ने बताया की आबूरोड से मड़िया बस सुबह मड़िया से आबूरोड जाती थी। जो शाम को आबूरोड से मड़िया आती थी,इसमें किसानों एवं मजदूरों को गुजरात इलाज के लिए जाने एवं बम्बई, सूरत, अहमदाबाद के प्रवासी आ जा सकते थे। आज कोई बस की सुविधा नहीं है,इसे चालु करने की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि पिछले कुछ समय पहले विद्युत विभाग द्वारा भारी विद्युत कटौती करने,कम वोल्टेज आने व लोड सेटिंग से जनता परेशान थी। इस पर किसान शक्ति दल के विरोध प्रदर्शन के बाद अन्य संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। जिससे पूर्व सरकार द्वारा निर्मित 220 केवी जीएसएस दांतराई को शुरु कर जनता को समस्या से निजात दिलाने पर राज्य सरकार व विद्युत अधिकारीयों का आभार जताया। बैठक में मालगांव में खेतलाजी मंदिर के पास, रमदा माता मंदिर के पास बड़े ट्रांसफार्मर लगाने, रास्तों व खेतों में नीचे तक आए विद्युत के ढीले तारों को सही करने,मालगांव में जल जीवन मिशन स्कीम को पुरा कर लोगों को समय पर पानी उपलब्ध करवाने ,राज्य सरकार द्वारा अनुदानित व निःशुल्क खाद बीज के किट उपलब्ध करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर परबत सिंह देवड़ा,राजू भाई देवासी,नेनाराम रावल गुलाबगंज,नाथूलाल प्रजापत,मानाराम प्रजापत,चेलाराम प्रजापत रणछोड़ राम कलबी,मदनलाल रावल,खेताराम पुरोहित,अमर सिंह,भंवर सिंह देवड़ा,राजेन्द्र सिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित
सिरोड़ी। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा अनादरा मंडल की कार्यशाला मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह … आगे पढ़ें » about अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित
- सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट बनने पर किया स्वागत
- धनतेरस के अवसर पर पाएं उपहार, महादेव ई-बाइक के साथ
- आखिर क्यों नहीं खुलासा हो रहा पदमाराम हत्याकांड का?
- भजनलाल सरकार की योजनाओं से राजस्थान बन रहा है विकसित राज्य-दीपेंद्र सिंह पीथापुरा