मण्डार। वर्तमान में पशुओं में लम्पी महामारी चरम पर पहुंच गई है, पशुपालन विभाग व पशु-चिकित्सक वेक्सिनेशन में लगे हुए हैं।
लेकिन बीमारी फिर भी बढ रही है,कई पशुओ की मौत भी हो रही है। इससे किसान व पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। भारतीय किसान संघ तहसील मंडार की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी के मार्गदर्शन व मंडार तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें किसानों कि विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर सिरोही के नाम नायब तहसीलदार मण्डार पारस कुमार राणा को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने बताया कि किसानों के लिए खेतों में आने जाने वाले रास्तों में बारिश के कारण जगह जगह पर पानी भराव, दल-दल और गंदगी की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे क्षेत्र के सभी किसान जो अपने-अपने खेतों में निवासरत है उन्हें बीमार होने पर, पशुपालन का कार्य होने से सुबह-शाम दुध बेचने हेतु डेयरी जाने में व बच्चों को स्कुल आने-जाने में प्रतिदिन भारी परेशानी से गुजरना पड़ता है। इसलिए मण्डार तहसील क्षेत्र के सभी किसान भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में खेतों के रास्ते पर सीसी सड़कों के निर्माण की पुरजोर मांग करता है।
वहीं सोरडा से सोनाणी जाने के दोनों रास्तों पर डामरीकरण या सीसी सडक बनाई जाए, जेतावाडा से मोरवडा के बीच कच्चे रास्ते पर सीसी सड़क या डामरीकरण सडक बनाई जाने की मांग की गई। साथ ही वासाडा से भाडोत्रा (गुजरात) जाने वाले सड़क मार्ग की भारतीय किसान संघ के प्रयास से स्वीकृति होने के बाद भी आज तक कोई काम शुरू नहीं हुआ,इस पर उचित कार्रवाई करवाई करने की मांग की गई। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में पशुओं में लम्पी महामारी चरम पर पहुंच गई है, पशुपालन विभाग व पशु-चिकित्सक वेक्सिनेशन में लगे हुए हैं। लेकिन बीमारी फिर भी बढ रही है,कई पशुओ की मौत भी हो रही है। इससे किसान व पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
लम्पी डिसीज महामारी से मरने वाले पशुओं के लिए भारतीय किसान संघ ने किसानों को आर्थिक मुआवजे देने की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि यदि किसानों के लिए रास्तों व लम्पी बीमारी से मृत पशुओं के लिए आर्थिक सहायता के साथ किसानों की समस्याओं पर सरकार व प्रशासन ने जल्द ही ध्यान नहीं दिया तो किसान पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक आन्दोलन करने को लेकर मजबूर होंगे।
बैठक में जिला जैविक प्रमुख केहराभाई पुरोहित, मंडार तहसील मंत्री भंवरलाल माली,यु्वा प्रमुख भलाराम चौधरी,व्यवस्था प्रमुख दरगाराम, वगताराम चौधरी मालपुरा, सोनाणी ग्राम समिति मंत्री भलाराम, करमी राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।