मण्डार। आज 26 दिसंबर गुरुवार के दिन मण्डार के राजीव गांधी सेवा केंद्र में निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में विधायक मोतीराम कोली, कांग्रेस पार्टी रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह देवड़ा, बीके शैल बहन, कांग्रेस नेता हीराराम भाट, इब्राहिम खान भाटी, लखमाराम कोली आदि का आतिथ्य रहा।आयोजित कैम्प में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया एवं निःशुल्क परामर्श का लाभ प्राप्त किया। शाम को आँखों के ऑपरेशन योग्य ग्रामीणों को बस से ग्लोबल हॉस्पिटल आबूरोड भेजा गया। आयोजित कार्यक्रम में आये अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को कंबल का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मफतलाल बुनकर एवं उनकी टीम द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया।
इस दौरान मफतलाल बुनकर, करसन भाई पंचाल, शकूर खान, हीरसिंह बीका, रावता राम सोरड़ा, लवजीराम बुनकर, अमराराम बुनकर, रणछोड़ प्रजापत, मफाराम राणा, परेश पंचाल, सुगना देवी, आसूराम लूनिया, पोपट लाल माली, अशोक कुमार, जयंतीलाल, अनिता ठाकोर, मिठू सिंह,जितेंद्र ठाकोर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।