कालन्द्री। बुधवार देर शाम कुमा गांव के ग्रामीणो ने सिरोही जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित एवं सिरोही प्रधान हसमुख मेघवाल का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।

जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कुमा गांव से पंचायतीराज चुनाव में भाजपा के पक्ष मे बम्पर मतदान करने पर ग्रामीणो का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब आपके गांव समेत क्षेत्र एवं सिरोही जिले का विकास करना ही हमारा लक्ष्य है।
साथ ही उन्होंने वलदरा से कुमा तक ग्रेवल सड़क बनाने व कुमा गांव में पेयजल हेतू जीएलआर पानी टंकी व बोरवेल करवाने की घोषणा की।
प्रधान हसमुख मेघवाल ने भी मतदाताओं का आभार जताते हुए पंचायत समिति से हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान अर्जुनसिंह देवड़ा तंवरी,फुंगणी सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित, भाजपा नेता गोकूल देवासी, समाजसेवी कूपाराराम देवासी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश पुरोहित,खेतदान, पवन देवासी वलदरा, भंवरलाल वैष्णव, पोसाराम, नेतीराम देवासी, राणाराम, भगाराम, डूंगाराम, थानाराम, भूराराम, नीमाराम देवासी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित ‘जुगनू’की खास रिपोर्ट।