गुंदवाडा। ग्राम पंचायत गुंदवाडा के डेरली खेड़ा स्थित एक कृषि कुंए पर भावली अर्थात हिस्सेदारी में खेती कर रहे एक गरासिया बंधु के कच्चे झोंपड़े में आग लग गई।
आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे, भू-अभिलेख निरीक्षक, मण्डार, आसूराम नायक के अनुसार डेरली खेड़ा स्थित एक कृषि कुंए में आबूरोड तहसील के पाण्डुरी गांव निवासी दीपाराम पुत्र मंगलाराम गरासिया हिस्सेदारी में(भावली) कृषि कार्य करता था। जहाँ पर वह एक कच्चे झोंपड़े में अपने परिवार सहित रहता था।
रविवार 27 मार्च को सांय करीब चार, साढ़े चार बजे इस गर्मी के मौसम में किसी कारणवश उसके रहवासी कच्चे झोंपड़े में आग लग गई। जिसकें कारण वह कच्चा झोंपड़ा, उसमें रखी उसकी रोजर्मरा की वस्तुएं, गहनें, रोकड़ धनराशि, अनाज एवं कपड़ें आदि जलकर खाक हो गए।
इसमें करीब पच्चीस हजार रुपये की नकद राशि, करीब पचपन हजार रुपये के गहने जिसमें चांदी के आभूषण थे। साथ ही एक बोरी अनाज करीब तीन हजार रुपये का, कपड़े,बर्तन आदि करीब दस हजार रुपये राशि के, कच्चे झोंपड़े के साथ जलकर खाक हो गए। इस प्रकार अनुमानित तिरानवे हजार रुपये का नुकसान पाया गया हैं। घटनास्थल पर नुकसान का जायजा लिया गया उस समय कुलदीप कुमार मेघवाल, जेठाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने गरीब आदिवासी बंधु को सहयोग दिलाने की मांग की हैं।