कृष्णगंज। मंगलवार को ग्राम पंचायत कृष्णगंज में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित हुआ।
शिविर में विधायक संयम लोढ़ा, प्रधान हंसमुख मेघवाल, जिला परिषद सदस्य व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, सरपंच सरूदेवी, जिला परिषद सदस्य मधु देवी, पंचायत समिति सदस्य रंजन देवी, उप सरपंच दलाराम, ग्रामदानी अध्यक्ष कानाराम चौधरी आदि का आतिथ्य रहा। इस दौरान आए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान ग्रामीणो ने विधायक लोढ़ा को ज्ञापन सौंपकर गांव में राजकीय बालिका स्कूल खोलने की मांग करते हुए बताया की फिलहाल स्कूल में 773 छात्र अध्ययनरत हैं। जिसमें 382 छात्र जबकी छात्राए 391 हैं। विधायक संयम लोढ़ा, प्रधान हसमुख मेघवाल व जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए।
शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र ने बताया की शिविर मे 104 जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र बनाए गए जबकी 15 गिरदावरी प्रतिलिपियाँ दी गई। ग्राम दानी सभा द्वारा नामांतरण 60, जमाबंदी व अन्य प्रतिलिपियां 100, विविध प्रमाण पत्र 100 तथा पंचायतीराज द्वारा 49 पुश्तैनी पट्टों का वितरण किया गया। वही पीएम आवास के 18 आवेदन लिए तथा 5 जनो को कृषि ऋण वितरण किए व 5 मृदा कार्ड बनाए गए। साथ ही दो विद्युत मीटर का वितरण किया गया।
इस दौरान तहसीलदार नीरजा कुमारी, बीडीओ रानू इंकिया, उपतहसीलदार जगदीश विश्नोई, बीसीएमओ डाॅ विवेक जोशी, सहायक विकास अधिकारी खंगारराम देवासी, ग्राम विकास अधिकारी सीमा आढा, चन्दूलाल प्रजापत, पूर्व सरपंच हिदाराम देवासी, पुरूषोत्तम खंडेलवाल, जेईएन जलदाय विभाग ओम प्रकाश बैरवा, जेईएन हंसाराम, चुन्नीलाल, मोडसिंह, सुरेश, झालाराम, राघवेन्द्र सिंह आदि ने सेवाए दी। इस दौरान करीब 22 विभिन्न सरकारी विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।
गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित जुगनू की खास रिपोर्ट।