जयपुर। राज्य सरकार द्वारा कैंसर की जल्द पहचान के लिए अर्ली डिटेक्शन वैन चलाई जा रही हैं जो कि न केवल गांव-गांव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग और उपचार कर रही है बल्कि लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी कर रही है।
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कैंसर जैसी भयानक बीमारी की जल्द से जल्द पहचान करके ही इसके कुप्रभाव को कम किया जा सकता है।
मीणा ने बुधवार को भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच और कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान में संपूर्ण राजस्थान में निशुल्क कैंसर जांच शिविर और कैंसर स्क्रिनिंग के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए यह बात कही।
स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि संस्थान द्वारा 9 जिलों में 30 कैंप लगाकर आम जन को कैंसर संबंधी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें बताया गया कि शिविरों में चिकित्सकीय परामर्श के साथ मैमोग्राफी मशीन डिजिटल एक्स रे, पीएसए और सीए 125 मशीन, पीएपी स्मियर जैसी अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों की जांच की जाएगी।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कैंसर की जल्द पहचान के लिए अर्ली डिटेक्शन वैन चलाई जा रही हैं जो कि न केवल गांव-गांव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग और उपचार कर रही है बल्कि लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी कर रही है। इन वैनों के द्वारा विगत महीनों में लगभग 5 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन वैनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।
इस अवसर पर भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय के अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एससी पारीक, ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच के राजस्थान कैंप कोर्डिनेटर केदार गुप्ता सहित गणमान्य उपस्थित रहे।