सिरोही। समापन समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने लिया भाग। राज्य स्तरीय अण्डर 14 क्रिकेट छात्र वर्ग का खिताब जयपुर ने जीता।
फाईनल मुकाबले में कोटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाये। कोटा के एकांश ने 29 गेंदों पर सर्वाधिक 18 रन तथा यश भार्गव व अंश मालप दोनों ने 14-14 रनों का योगदान दिया। जयपुर ने 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये 11.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जयपुर के कौशनिक ग्रोवर ने तेज गति से 21 गेंदों में 42 रन बनाये जिसमें दो विशाल छक्के तथा 4 बेहतरीन चौके शामिल थे। जयपुर के तन्मय गुलाबनानी ने 22 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच जयपुर के कौशनिक ग्रोवर रहे। मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव व रंजी स्मिथ के अनुसार जयपुर के अक्षित शर्मा 178 रन बनाकर बेस्ट बल्लेबाज तथा जयपुर के सौम्य शेखावत 12 विकेट लेकर बेस्ट गेंदबाज रहे।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे , वहीं अध्यक्षता मुख्यमंत्री सलाहकार एवं स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा ने की।
समारोह में विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सिरोही के सभापति महेंद्र मेवाड़ा , मार्बल व्यवसायी समाजसेवी जसवंत सिंह देवड़ा, प्रवीण भाई जैन, जैनेंद्र अग्रवाल तथा खेताराम माली मातर माता सेवा संस्थान ट्रस्ट सिरोही की गरिमामय उपस्थिति रही। पिंटू भाई चौधरी, महेंद्र चौधरी आयुक्त नगर परिषद सिरोही, सत्यवान चौधरी ,अमर सिंह देवड़ा सेवानिवृत्त उप निदेशक शिक्षा विभाग ,सुश्री कोमल परिहार , महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला, गुमानसिंह, सत्येन मीणा का सम्माननीय आतिथ्य रहा ।
प्रभारी मंत्री एवं सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी व मुख्यमंत्री सलाहकार एवं स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा अतिथियों का मुख्य द्वार पर सामैया कर स्वागत किया गया एवं समारोह स्थल पर माँ सरस्वती को माल्यार्पण करके उनके समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। सरस्वती वंदना भारती सुथार एवं पार्टी ने प्रस्तुत की। अतिथियों का साफा , माला,स्मृति चिह्न से बहुमान किया गया। समारोह में महात्मा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने अफ्रीकन विदाई गीत से समा बांधा। सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सामा चकेवा ’ प्रेरणा गीत पर दर्शकों ने जमकर छात्राओं का हौसला बढाया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं ने ‘मेरा भारत महान’ सांस्कृतिक प्रस्तुति में भारत के विभिन्न राज्यों से संबंधित नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। ‘घर मोरे परदेशिया’ सांस्कृतिक प्रस्तुति बाल मंदिर विद्यालय की छात्राओं ने दी।
विजेताओं को ट्रॉफी व विजेता कप मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी व मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने प्रदान किया। इस दौरान स्मारिका ‘चन्द्राहास’ का भी विमोचन किया गया। समारोह में प्रतियोगिता सचिव व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा मुख्यालय सिरोही भंवरसिंह , माध्यमिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय गंगा कलावंत ,सीबीईओ हीरालाल माली , अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विपिन डाबी , इन्द्रा चौहान, मूल शंकर सहायक निदेशक समग्र शिक्षा ,एसीबीईओ आनन्द राज आर्य ,देवेश खत्री ,प्रतियोगिता संयुक्त सचिव व प्रधानाध्यापक रेणु राठौड़ , प्रधानाचार्य नरेन्द्रसिंह सिंदल , हीरा खत्री , कमलासिंह , प्रधानाध्यापक अमृत कुमार माली , शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत , कर्मचारी नेता गोपालसिंह राव , शारीरिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक राजेन्द्रसिंह देवडा ,भीकसिंह देवडा ,रामलाल पटेल,राकेश गुप्ता , महेन्द्रसिंह घडिया ,वीरेन्द्रसिंह , जब्बरसिंह वरिष्ठ सहायक ,युवराजसिंह राव ,छैलसिंह देवडा , मनोहर सिंह भाटी का सराहनीय योगदान रहा। खेल मैदान पर निर्णायक अशोक गहलोत , प्रेम कुमार व्यास , स्कोरर मुकेश परमार , मनोहरसिंह राज पुरोहित , कॉमेंटेटर सुरेन्द्रसिंह , शरदसिंह ने मोर्चा संभालकर अच्छा सहयोग किया। ध्वज अवतरण कर रक्षक दल को सुपूर्द किया गया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। मंच संचालन फूलाराम गर्ग , शिवानी चौहान व दिलीप शर्मा ने किया ।