सिरोही। प्रभारी मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने सोमवार को दोपहर बाद आबूरोड के सन होटल एण्ड रिसोर्ट के हाॅल मे कोरोना महामारी के लिए किए गए प्रबंधनों एवं विकास कार्यो को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
इस मौके पर उपस्थित सांसद देवजी एम पटेल, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, आबू-पिंडवाडा विधायक समाराम गरासिया, पिंडवाडा व आबूरोड प्रधान व नगरपालिका अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्यगण के साथ कोविड प्रबंधन एवं विकास कार्यो के बारें में प्रभारी मंत्री ने चर्चा करने के उपरांत उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, माउंट आबू व आबूरोड के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, ब्लाॅक सीएमएचओ, तहसीलदार समेत संबंधित अधिकारियों को महामारी के दौरान क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने विकास कार्यो के बारें में जानकारी दी तथा कोविड के बचाव एवं रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधनों एवं व्यवस्थाओं के बारें में बताया एवं संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने भी जिले में कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना, चैक पोस्टो की व्यवस्था तथा जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के बारें में जानकारी दी।