रेवदर/जेतावाड़ा। भारतीय किसान संघ के माध्यम से क्षतिग्रस्त रास्तों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ मण्डल मण्डार, अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने आज स्थानीय विधायक जगसीराम कोली को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें बताया उन्होंने बताया कि जेतावाडा से मोरवडा की दूरी मात्र 5 किमी है लेकिन सड़क न होने की वजह से आवागमन में असुविधा होती है। यह सड़क मण्डार से रानीवाडा स्टेट हाईवे को जोड़ने का मुख्य मार्ग है। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि हम 12 सालों से दर्जनों बार प्रयास किये है, इस मार्ग से राजकीय विद्यालय सेबला कुंआ जाने वाले नन्हें मुन्ने बच्चों व गाँव में पढने आने वाले बच्चों को बरसात के समय पर गन्दे पानी से निकलकर स्कूल जाने में हालत बड़ी खराब होती हैं।
जगह जगह गहरे खड्डो में पानी भर जाने से सभी काश्तकारों को दुध भरवाने में भी सुबह-शाम बहुत भारी समस्या से गुजरना पड रहा है व खेती संबंधित अन्य कार्यो में भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि हम ग्रामवासियो ने दर्जनों बार प्रशासन को अवगत करवाया मगर 12 सालों की कोशिश के बावजूद यह सड़क नहीं बन सकी हैं। उन्होंने विधायक से निवेदन किया कि वे हमारी समस्या को ध्यान में रखते हुए संबधित विभाग से डामरीकरण सड़क योजना के अंतर्गत यह सड़क स्वीकृत करवाकर किसान बंधुओं को राहत प्रदान करावे।
इस पर विधायक जगसीराम कोली ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह यह कार्य जल्द करवाएंगे। विधायक जगसीराम कोली को ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान संघ, मण्डार तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार जेतावाड़ा, ग्राम सेवा सहकारी समिति जेतावाड़ा,अध्यक्ष जीवाराम चौधरी, राजेद्र चौधरी ग्राम अध्यक्ष, कृष्णलाल राणा, शांतिलाल, वलभा राम, रुपा राम, पुनमा राम, हेमराज, हाजा राम, हरजी राम, शंकर भाई, मदन सिह, माना राम, रावता राम, मगा राम, करमी भाई, अशोक, भरत कुमार सहित कई किसान भाई बन्धु उपस्थित थे।