सिरोही। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो सिरोही द्वारा सरकारी योजनाओ के बारे मे आमजन को जानकारी देकर जागरुक कर उन्हे लाभ दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार की रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को कार्यालय परिसर मे बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे डाक विभाग के निरीक्षक चरणजीत सिंह, नेहरु युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अरविन्द गहलोत, हीराराम माली, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी हेमेन्द्र सिंह, ब्लांक समन्वयक चरण सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के राजेन्द्र सिंह, सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवडा, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक भीक सिंह भाटी, सेवानिवृत कृषि सचिव मोहम्मद हनीफ, धीरेन्द्र सिंह सिंदल एंव स्वयंसेवी संस्था एजयुकेट गर्ल्स के शीतल आर्य एंव रिंकल सैन इत्यादि ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने कहा कि हम सभी मिलकर फिल्ड मे प्रचार कार्य करे तो हम जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी अधिक से अधिक लोगो के बीच प्रभावी रुप से लाभ सहित पहुंचा सकते हैं। बैठक मे उपस्थित विभिन्न विभागो की ओर से अपने-अपने सुझाव दिए गए एवं एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए अपने-अपने विभागों के कार्य कलापों एवं गतिविधियों को साझा करने का निर्णय लिया गया। बैठक के अन्त में सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवडा ने सभी को विश्व तम्बाकु निषेध दिवस पर तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने के लिए तम्बाकु एंव नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गयी।