मण्डार। भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी के नेतृत्व में किसान संघ मंडार तहसील मंत्री भंवरलाल माली व युवा प्रमुख भलाराम चौधरी की अध्यक्षता में मंडार तहसील व जिले में हुई बेमौसम बरसात से किसानों की फसल में हुए खराबे का सर्वे करवाकर किसानों को फसल बीमा क्लेम व जिन किसानों का फसल बीमा नहीं है उन सभी किसानों को समुचित मुआवजा दिलवाने हेतु जिला कलक्टर सिरोही के नाम उपतहसीलदार मण्डार पारस कुमार राणा को ज्ञापन सौपा।
जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों में चली शीतलहर से भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है वहीं बाकी रही कसर इस बेमौसम बरसात ने पुरी कर दी है। जिससे किसान की बैंकों से लिया हुआ कर्जा चुकाने के लिए भी हालत खराब हैं। वर्तमान में किसानों के लिए एक तरफ कुआं तो दुसरी ओर खाई है ऐसे हालात किसान के सामने उत्पन्न हो गए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के खेत में खड़ी फसलों में हुए नुकसान की उचित जांच करवाकर किसानों को आर्थिक सहायता दिलवाना ही हमारा पहला लक्ष्य हैं। साथ ही उन्होंने ज्ञापन में किसानों को रात्रि में बिजली आपूर्ति को लेकर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि किसानों को बिजली आपूर्ति दिन में ही दी जानी चाहिए वह भी पुरी सात घंटे दी जाएं। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 2018 के समय की ऋण माफी से कई किसान ऋण माफी से वंचित है किसानों कि मांग पर मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी आज तक सैकड़ों किसानों का ग्राम सेवा समितियां में कर्जा माफ नहीं किया गया हैं। आखिर क्या कारण है कि कर्ज माफ नहीं हो पाया है? इस बारे में संबंधित बैकिंग अधिकारियो को किसानों को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए पाबंद की जावे। इस दौरान मंडार उपतहसील में भावेश प्रजापत तहसील सह मंत्री, दिनेश कुमार चौधरी सोरडा, प्रकाश पुरोहित, पदमाराम चौधरी जेतावाडा, हरीराम चौधरी सोरडा, मोतीराम, हितेश कुमार, कानाराम, जयंती लाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थिति थे।