डबाणी। ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड डबाणी की नवनिर्वाचित प्रबंध कारिणी की बैठक संस्था भवन में बुधवार को अध्यक्ष सुल्तान सिंह देवड़ा डाक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
व्यवस्थापक विक्रम सिह देवड़ा ने बताया कि समिति के समस्त बहउद्देश्य कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। जिसमें समिति समस्त पत्रावलियो व बैंक खातों पर लेनदेन के लिए एवं बैंक एवं नाबार्ड से सम्बन्धित समस्त पत्रावलियो पर हस्ताक्षर करने के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया गया।
समिति में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने अवधिपार ऋण वसूली करना, समिति के नए सदस्य बनाना, अल्पकालीन ऋण वितरण करना व किसान हित के कार्य प्राथमिकता से करना प्रमुख रहे। बैठक में उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह देवड़ा ने बताया कि समिति में कस्टमर हायरिंग सेंटर ट्रैक्टर के लिए सेड बनाने पर विचार विमर्श किया गया एवं उपाध्यक्ष ने बताया कि समिति के भूखंड का पट्टा आगजनी में जल गया था इसलिए पंचायत से डुप्लीकेट पट्टा जारी करवाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान संचालक गणपत सिंह ने बताया कि समिति का गोदाम जर्जर हालत में है उसको जीर्णोद्धार करने हेतु विचार विमर्श किया गया। इस दौरान संचालक मंडल के सदस्य मोहन सिंह देवड़ा डाक, जबर सिंह देवड़ा छापोल अल्केश कुमार चौधरी सेलवाड़ा, मालम सिंह देवड़ा सेलवाड़ा, श्रीमति मीरा देवी डाक,गणपत सिंह सेलवाड़ा, सहायक व्यवस्थापक छगन लाल मेघवाल डबाणी, मिनी बैक सहायक व्यवस्थापक खेताराम सोलंकी, सेल्समैन विक्रम सिंह वाघेला डबाणी, छगन लाल सुथार डाक आदि उपस्थित रहे।