अनादरा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआडा में 67 वीं परिक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत के द्वारा किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में दस पंचायतों की करीब चौदह टीमों ने भाग लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी ,खो-खो, जिम्नास्टिक इत्यादी खेलों का आयोजन रखा गया हैं। अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत द्वारा झंडारोहण कर प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में आए अतिथियों द्वारा सभी टीम के खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। सबसें पहला मैच देवांगन पब्लिक स्कूल अनादरा एवं गुलाबगंज उच्च प्राथमिक विद्यालय के बीच कबड्डी खेल का मैच शुरु हुआ। कार्यक्रम में सरपंच ने बताया की राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ विभागीय खेल भी करवाए जा रहे हैं जो कि काफी उत्कृष्ट कार्य हैं। उन्होंने बताया कि इस आदिवासी बाहुल्य इलाके के गांव के लोगों ने मिलकर उम्दा सहयोग से इस प्रतियोगिता में शानदार व्यवस्था की है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है तथा शरीर भी स्वस्थ रहता है। खेलों से बच्चों का मानसिक व शारीरीक विकास होता है। इस दौरान प्रधानाध्यापक बाबूलाल मीना ने प्रतियोगिता का संक्षिप्त विवरण दिया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रावत सिंह चौहान, पूर्व उप सरपंच राजेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रिंसिपल गोवाराम गरासिया, वार्ड पंच हरीराम मेघवाल, दिनेश गरासिया,सोमाराम,विरमाराम,लालाराम, उनाराम गरासिया, निर्णायक उम्मेद सिंह देवड़ा, निरंजन सिंह, उम्मेद सिंह भाटी दलपत सिंह सिसोदिया सहित बडी संख्या में खिलाडी व ग्रामीण मौजूद थे।