मण्डार। श्री लीलाधारी महादेव मंदिर की तहलटी में स्थित खोड़ेश्वर महादेव मंदिर में आज मेले का आयोजन किया गया।
हर साल की भांति आयोजित मेले में हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन का लाभ प्राप्त किया। आयोजित मेले में कस्बे एवं आस-पास के गांवों के लोगों के साथ ही पडौसी राज्य गुजरात से भी लोग मेले में आए। मेले में मणिहारी, नमकीन, मिठाई, प्रसाद, खिलौने, कुल्फ़ी,चाट-पकौड़ी आदि की दुकान भी लगाई गई।
लोगों ने खोड़ा बाबा के मंदिर में दर्शन कर, बारिश की कामना की। वही मेले में लोगों ने नमकीन, मिठाई, कुल्फ़ी, चाट-पकौड़ी आदि का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान मेले में लगे झूलों में बैठकर बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी झूलों का आनंद लिया।
मेले में दो बार बारिश भी हुई जिससें भक्तों को काफी सुकून मिला।
मंदिर में पुजारी कालूराम रावल द्वारा पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता एवं खोड़ेश्वर महादेव मंडली के वरिष्ठ सदस्य करसन भाई पंचाल द्वारा मेले की सभी व्यवस्थाओं को संभाला एवं टीम वर्क के साथ शांतिपूर्ण एवं उत्कृष्ट रूप से मेले का आयोजन करवाया गया।
इस दौरान खोड़ेश्वर महादेव मंडली टीम के अशोक सुथार, भाजपा मंडल अध्यक्ष रावताराम चौधरी, सत्यनारायण सोनी, तिलक सिंह देवड़ा, मण्डार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, नरोत्तम अवस्थी, देवाराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था में सहयोग दिया।
मेले में पुलिस थाना मण्डार द्वारा व्यवस्था में सहयोग किया गया एवं मेला शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
हर साल की भांति इस साल भी मंदिर पर जीनगर समाज द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई।