राजगढ़। घांची समाज के दौलाराम सोलंकी परिवार राजगढ़ द्वारा गंगा प्रसादी कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया।
जिसमें घांची समाज के सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ प्राप्त किया।
आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में पूर्व प्रधान रेवदर छगनलाल सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता छगनलाल बोराणा, उपसरपंच रेवदर प्रकाश भाटी, पुखराज भाटी सांडेराव, चुन्नीलाल, भैराराम, धीराराम, बाबूलाल, धूड़ाराम, नवाराम, छोगाराम, प्रकाश, केसाराम नागाणी, रमेश घांची, नाथाराम, कालूराम, तलकाराम सिरोड़ी, हरीश कुमार, शंकरलाल, गोमाराम ड़बाणी, नारायण लाल गुलाबगंज, जवानाराम राजगढ़, रेवाशंकर राजगढ़, दिनेश कुमार सहित आबूगौड़ परगना घांची समाज के सैकड़ों लोगों ने गंगा प्रसादी कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त किया।