सोरड़ा। गणतंत्र दिवस समारोह का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोरड़ा में धूमधाम से हुआ आयोजन।

आयोजित कार्यक्रम में सरपंच लेहराराम भाट का मुख्य आतिथ्य रहा उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान कार्यक्रम में प्रिंसिपल अनिल कुमार जीनगर, हरीश गोमतीवाल, उपसरपंच प्रभुराम चौधरी,ग्राम विकास अधिकारी रणजीत कुमार वाणिका,राजूराम विश्नोई आदि का भी आतिथ्य रहा।

सरपंच लेहराराम भाट ग्राम पंचायत भवन सोरड़ा पर भी ध्वजारोहण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बहुत उम्दा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान गांव के कई नागरिक मौजूद थे।