मण्डार। 74वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डार में धूमधाम से हुआ आयोजन। आयोजित कार्यक्रम में सरपंच परबतसिंह देवड़ा का मुख्य आतिथ्य रहा उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण भी किया।


इस दौरान कार्यक्रम में नायब तहसीलदार पारस कुमार राणा, भामाशाह नीरव बोकड़िया, प्रिंसिपल कालूराम रावल, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सुथार ,एएसआई मोहनलाल विश्नोई, महेश अग्रवाल, दिनेश पंचाल, लवजीराम बुनकर, अमराराम बुनकर आदि का भी आतिथ्य रहा। मण्डार सरपंच परबत सिंह देवड़ा द्वारा कार्यक्रम में मण्डार के विकास का रोडमैप भी प्रस्तुत किया गया।

उन्होंने बालिका शिक्षा को लेकर काफी अपील भी की। इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर काफी प्रकाश डाला। आज विद्यालय में भामाशाह नीरव बोकड़िया परिवार द्वारा अपने पिताजी दिनेश बोकड़िया की याद में एक आरओ प्लांट का शुभारंभ किया गया।

आज कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि विद्यालय के स्टाफ द्वारा करीब 50 हजार रुपये की लागत से 250 बालिकाओं को अपनी तरफ से स्वेटर का वितरण किया गया है। जिसकों लेकर आज उनका सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में गांव की हर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बहुत उम्दा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान गांव के कई नागरिक मौजूद थे।