रेवदर। पंचायत समिति कार्यालय रेवदर में आज प्रधान राधिका अर्जुन देवासी द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।
इस दौरान ध्वजारोहण कार्यक्रम में विकास अधिकारी आवड़दान चारण, एडवोकेट अर्जुन देवासी, आत्मा राम वैष्णव, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, अरविंद मालवीय, कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे,गोविन्द, मदन सिंह सहित पंचायत समिति के कई कार्मिक उपस्थित थे।