सिरोही। रेवदर, पिंडवाड़ा में निलंबित, जिले में उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत वितरित खाद्यान्न सामग्री में अनियमितता बरतने पर उपखण्ड क्षेत्र पिण्डवाडा एवं रेवदर के दो उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक निलम्बित किये गये है, इनमें रेवदर क्षेत्र में संचालित उचित मूल्य दुकान मैसर्स अपनी बचत स्वयं सहायता समूह, रेवदर एफ.पी.एस कोड 14707 द्वारा 130.11 क्विटंल गेहूॅ की गबन संबंधी अनियमितता एवं पिण्डवाडा क्षेत्र के रोहिडा में संचालित उचित मूल्य दुकान मैसर्स हितेश रोहिन/छोगाराम बनाजी एफ.पी.एस कोड 1263 द्वारा 209.65 क्विंटल गेहूॅ की अनियमितता पाये जाने पर इनके प्राधिकार पत्र अग्रिम आदेशों तक निलम्बित किये गये है।
जिले में उचित मूल्य दुकानों द्वारा खाद्य सामग्री में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरतने पर आगे भी उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।