मण्डार। किसान अपनी फसल के लागत आधारित लाभकारी मूल्य, हर खेत को सिंचाई का पानी देने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि बढ़ाने, कृषि से जुड़े सभी आदानों से जीएसटी हटाने सहित कई मांगों को लेकर आज दिल्ली रवाना हुआ।

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली किसान गर्जना रैली में शामिल होने हेतु जागेश्वर महादेव मन्दिर जेतावाड़ा से किसानों की बस को भारतीय जनता पार्टी सिरोही जिला उपाध्यक्ष कालूराम चौधरी एवं काँग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष हीरसिंह बीका ने केसरिया झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
भारतीय किसान संघ मंडार मंडल अध्यक्ष दिनेश चौधरी एवं जेतावाडा उपसरपंच नारायणसिंह बीका के नेतृत्व में जेतावाड़ा से किसान दिल्ली रवाना हुए।

इस दौरान रवाना हुई बस में भारतीय किसान संघ ग्राम अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, मफा राम बी. चौधरी, पूर्व सरपंच करसन लाल राणा, शांतिलाल चौधरी, भवानीसिंह दहिया,ग्राम सेवा सहकारी समिति पूर्व अध्यक्ष जीवाराम चौधरी, ,मोतीराम चौधरी,रमेशकुमार वी.चौधरी,मोतीलाल प्रजापति देवाराम एवं दानाराम प्रजापति सहित कई किसान रवाना हुए।
वही पास के ही सोरड़ा गांव से भी भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी के नेतृत्व में भी किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान शान्तिलाल चौधरी सहित सोरड़ा एवं आसपास के गांव के कई किसान बंधु मौजूद थे।