रेवदर। गर्भवती महिला को भीनमाल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन का इस पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल। जहां पर डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती नीरूकंवर पत्नी अर्जुन सिंह राजपूत निवासी बेतालना (रामसीन) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन भीनमाल के एक सबसे पुराने प्रसिद्ध हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां जांच के दौरान पता लगा कि गर्भवती महिला का हीमोग्लोबिन मात्र 7 ग्राम ही है। पहली डिलीवरी होने, पेलवीक बोन में गैप कम होने की वजह से वहां के डॉक्टर ने पहले खून चढ़ाने की बात कही उसके बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो सिजेरियन ऑपरेशन का बोला मगर परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः बिना समय बिना समय खोए वहां से छुट्टी लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचकर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहाँ डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जहाँ पर जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने तहे दिल से डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।