मण्डार। सिम्बोल ऑफ नॉलेज डे, के दिन मण्डार सरपंच परबत सिंह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मण्डार में गर्ल्स कॉलेज खोलने के संबंध में एक पत्र लिखा।
उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मण्डार एवं आसपास के करीब 40 गांव की बेटियां मण्डार में कॉलेज नहीं होने के कारण 10वी या बारहवीं के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं। उन्होंने बताया कि यदि मण्डार में गर्ल्स कॉलेज को खोला जाता है तो क्षेत्र की ज्यादातर बेटियां उच्च शिक्षा को ग्रहण कर पाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में वर्तमान में भी काफी संख्या में बेटियां पढ़ाई कर रही हैं। कॉलेज के खुल जाने से बालिका शिक्षा में बढोतरी होगी। उन्होंने पत्र के माध्यम से आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही मण्डार में गर्ल्स कॉलेज खोले जाने की घोषणा करेंगे।