गुलाबगंज। ग्रामीणों को योजनाओं के गारंटी कार्ड के साथ-साथ पुश्तैनी मकान के पट्टों का वितरण भी किया गया।
महंगाई राहत कैम्प को लेकर ग्रामीणों में दिखा खासा उत्साह, महिला, बुजुर्गों के साथ-साथ युवा भी लाभ सुनिश्चित करने को दिखे उत्सुक। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कैम्प प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत गुलाबगंज ग्राम पंचायत में चल रहे दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर में आज शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी दुदाराम एवं सरपंच निरमा देवी प्रभाराम मेघवाल, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, विकास अधिकारी आवड़दान चारण ने ग्रामीणों को योजनाओं के गारंटी कार्ड एवं पुश्तैनी मकान के पट्टों का वितरण किया।
आयोजित कैम्प में राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि कई विभागों की स्टाल लगाई गई। कैम्प में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करने का आमजन ने लाभ उठाया। विशेषकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, 2000 यूनिट कृषि बिजली फ्री, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित करीब 10 योजनाओं में पंजीयन कराया। इस दौरान उपखंड अधिकारी दुदाराम ने आमजन से पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य एवं राशन संबंधित जानकारी भी हासिल की। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि किस प्रकार से आमजन के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1000 रुपये से पेंशन शुरू होगी, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री जैसी सुविधाओं से आमजन को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा हैं। शिविर में ग्रामीण सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन करवा रहे थे इस दौरान किसानों एवं महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि प्रभाराम मेघवाल, उपसरपंच दीपाराम चौधरी,रमेश कुमार, वार्ड पंच भंवरसिंह, गोपाल मेघवाल, भरत सिंह बीका, लता कुमारी ने शिविर में भाग लिया एवं व्यवस्था को संभाला।
इस दौरान शिविर में तहसीलदार जगदीश विश्नोई, अनादरा थानाधिकारी बलभद्र सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, ग्राम विकास अधिकारी रतनदीप सिंह राव, कविता शर्मा, जलदाय विभाग से गोविंदलाल मीणा, जेईएन खुशीराम मीणा, आईटी विभाग से बलदेव राम, कम्प्यूटर अनुदेशक अरविंद कुमार, संजय कुमार, ऑपरेटर अजित कुमार, वणाराम चौधरी,कालूराम,सरेदान चारण, शिवशंकर कर्मावत, जयंतीलाल सहित कई कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे।