पादर। ग्राम पादर में संचालित श्री राम विद्या मंदिर में आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इब्राहिम खां भाटी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को बताया कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े किसके लागू पाए, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए। उन्होंने बताया कि दुनिया में गुरु का पद सबसे बड़ा पद है गुरु ही अपने शिष्य को अपने से ऊपर ऊंचे मुकाम पर पहुंचने की हिदायत देता है। उन्होंने छात्रों को बताया कि इस भौतिक युग में शिक्षा की नितांत आवश्यकता है हमें गुरूओ का आदर करते हुए शिक्षा ग्रहण कर देश व दुनिया के लिए काम करना है। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा दीपिका कुमारी को एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मफत लाल बुनकर द्वारा बच्चों को कॉपी, पेन आदि वितरित की गई। इस मौके पर समाजसेवी देवी सिंह देवडा पादर , सरपंच प्रतिनिधि बांट ललित कुमार भाट ,मफाराम भील, रणछोड़ राम भील, अजबाराम भील ,जीतू सिंह दरबार, महेन्द्र मेघवाल आदि उपस्थित थे। श्री राम विद्या मंदिर के संस्था प्रधान अजीत कुमार द्वारा आये सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक चेनाराम मेघवाल, खेमा राम कोली, शंकर लाल कोली व अन्य लोग भी उपस्थित थे।