मण्डार। कस्बे में स्थित रेबारियों का गोलुआ रा. प्रा. विद्यालय में सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विद्यालय के चारों तरफ चार दीवारी निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया हैं। साथ ही इसी रा. प्रा. वि. रेबारियो का गोलूआ मण्डार में इंटर ब्लॉकिंग निर्माण कार्य भी शुरू करवाने हेतु निर्देश दिएं हैं। ताकि विद्यालय में साफ सफाई, सुंदरता बनी रहें।
विद्यालय में कार्यरत शिक्षक परेश गर्ग के अनुसार इन दोनों कार्यो की विद्यालय में काफी आवश्यकता थी। इन कार्यो के हो जाने से ना केवल विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था अच्छी होगी बल्कि विद्यालय में अतिक्रमण आदि की संभावना भी नहीं रहेगी एवं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने पर पेड़-पौधें भी सुरक्षित पनपेंगे। साथ ही ब्लॉक फिटिंग हो जाने से विद्यालय की सुंदरता बढ़ेगी। उन्होंने मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा के शिक्षा क्षेत्र में करवाएं जा रहें पुण्यशाली कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया।