मण्डार। कल गुरुवार 11 अप्रैल 2024 को श्री लीलाधारी गौशाला में एक शाम गौमाता के नाम पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध मंच संचालक एवं गौभक्त भजन कलाकार डॉ ओम मुंडेल इसमें भजनों की प्रस्तुति देंगे। गौरतलब है कि डॉ ओम मुंडेल गौसेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इनके अथक प्रयासों से कई गौशालाओं में भामाशाह लोगों ने गौशाला में गौसेवा हेतु दिल खोलकर सहयोग दिया हैं। श्री लीलाधारी गौशाला के समस्त गौभक्तों की तरफ से मण्डार एवं आस पास के सभी गांवों के गौभक्त ग्रामीणों को कार्यक्रम में पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में पधार कर गौसेवा एवं भजन संध्या का लाभ प्राप्त करें।
You are here: Home / धर्म/ज्योतिष / गौभक्त डॉ ओम मुंडेल कल मण्डार गौशाला में एक शाम गौमाता के नाम भजन संध्या में देंगे प्रस्तुति
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट बनने पर किया स्वागत
सिरोही। जिले के जागरूक एवं सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप … आगे पढ़ें » about सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट बनने पर किया स्वागत