हरणी अमरापुरा। नवीन ग्राम पंचायत हरणी अमरापुरा के ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु आज शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।
ग्राम पंचायत हरणी अमरापुरा के भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विकास अधिकारी आवडदान चारण, हरणी अमरापुरा सरपंच फैंसी देवी भील एवं उपसरपंच बलवंत सिंह देवड़ा का आतिथ्य रहा। इस दौरान कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में पंचायत समिति सदस्य सुरता राम देवासी एवं जेटीए महेंद्र कुमार का आतिथ्य रहा।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार एवं कनिष्ठ लिपिक राजूराम कोली ,मदन सिंह व सभी वार्ड पंचों एवं ग्रामवासियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। अभी फिलहाल ग्राम पंचायत कार्यालय अन्य सरकारी भवन में चल रहा है भवन निर्माण के बाद ग्राम पंचायत का अपना स्वयं का कार्यालय होगा।