मण्डार। ग्राम पंचायत मण्डार के कार्यालय भवन, ग्राम पंचायत में बने गार्डन, होली चौक बस स्टैंड मण्डार, लीलाधारी महादेव की तलहटी में बने जलकुंड एवं पिथापुरा रोड पर चल रही तालाब की सफाई के कार्य आदि को देखा।
साथ ही मण्डार बस स्टैंड पर बने शौचालय एवं नालों आदि का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मण्डार सरपंच परबत सिंह द्वारा होली चौक में किए गए सौंदर्यीकरण की प्रशंसा की।
उन्होंने युवा सरपंच के द्वारा किए जा रहे नवाचार पर खुशी जाहिर की। साथ ही लीलाधारी महादेव की तलहटी में बने जलकुंड जो कि जल संरक्षण का अच्छा कार्य हैं। उसमें ओर भी इम्प्रूव हेतु तकनीकी सहयोग का भरोसा दिया।
उन्होंने पिथापुरा रोड पर तालाब की चल रही सफाई कार्य में भी सहयोग के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव के विकास हेतु जिला परिषद सिरोही सहयोग हेतु हमेशा तत्पर हैं।
इस दौरान एक्सईएन शंकरलाल राठौड़ ने किसी भी कार्य में तकनीकी सहयोग के लिए उपलब्ध रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला परिषद सिरोही मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, सरपंच परबत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सुथार, एईएन दिनेश चौधरी, जेटीओ महेंद्र कुमार, वार्ड पंच इम्तियाज भाटी, अर्जुन भील, दिनेश सुथार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।