![](https://gaonvokasangi.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240816-wa0390664210572-1024x770.jpg)
रेवदर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल लखारा को उपखंड अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल लखारा का उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, पुलिस उपाधीक्षक रूपसिंह ,पंचायत समिति रेवदर विकास अधिकारी आवड़दान एवं सरपंच रेवदर अजबाराम द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल लखारा सरल स्वभाव के एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं। इस दौरान उनके साथी ग्राम विकास अधिकारियों, परिवार के सदस्यों एवं मित्रों ने सम्मानित होने पर बधाई दी।