रेवदर। ग्राम पंचायत हरणी अमरापुरा एवं ग्राम पंचायत निम्बज में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर सेवारत ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण कुमावत अपनी सेवा पूर्ण कर पंचायत समिति रेवदर से सेवानिवृत्त हुए।
पंचायत समिति रेवदर के सभागार में विधायक जगसीराम कोली एवं विकास अधिकारी मनहर विश्नोई एवं साथी ग्राम विकास अधिकारियों एवं पंचायत समिति रेवदर के स्टाफ द्वारा उनका माला एवं साफ़ा पहनाकर बहुमान किया गया। गुलाल डालकर,माला पहनाकर एवं उपहार देकर साथियों ने सत्यनारायण कुमावत को भावभीनी विदाई दी।
गौरतलब है कि सत्यनारायण कुमावत बहुत ही सरल स्वभाव के ग्राम विकास अधिकारी थे। उनका सरल स्वभाव एवं हसमुख चेहरा हमेशा साथी ग्राम विकास अधिकारियों, आमनागरिको एवं पत्रकारों को याद रहेगा। गांवों का संगी न्यूज़ उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं। विदाई कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति रेवदर के सभी ग्राम विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं पंचायत समिति स्टाफ मौजूद था।