अहमदाबाद। प्राचीन भारतीय कला संगम के अनूठे रूप में चांदी खजाना शोरूम का साइंस सिटी रोड, सोला, अहमदाबाद में भव्य शुभारंभ किया गया।
10 अगस्त 2022 को शुभ मुहूर्त में चांदी खजाना शोरूम का शुभारंभ किया गया। शोरूम के संचालक हरजीभाई मोदी एवं सतीश भाई मोदी के अनुसार हमारे यहाँ चांदी की हर वस्तु उपलब्ध रहती हैं। हमारे यहाँ चांदी की वस्तुओं की रिटेल बिक्री के साथ-साथ होलसेल व्यापार भी किया जाता हैं। यहाँ पर जरूरत की हर वस्तु, चांदी की उपलब्ध मिलेगी, जिसमें अंगूठी, पायल, गिलास से लगाकर भगवान की बड़ी मूर्ति तक भी उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि यह चांदी खजाना के नाम से इनकी दूसरे नंबर का शोरूम हैं। सी.जी. रोड अहमदाबाद में इनका प्रथम चांदी खजाना नामक शोरूम हैं।
आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में अहमदाबाद एवं राजस्थान से भी कई लोगों ने भाग लिया। इस दौरान शनिधाम ट्रस्ट के नए अध्यक्ष हरजीराम घांची रामसीन, भीखाराम घांची रामसीन, मोहन लाल, कालूराम,जोगाराम, भूपेश प्रजापति, कमलेश भाई, हार्दिक मोदी, रमेश भाई बोराणा, तुलसी भाई मोदी,प्रवीण कुमार,दिनेश कुमार सहित सैकड़ो व्यापारी, मित्र एवं परिवारजन मौजूद थे।