डूंगरपुर। बैठक में जिला कलक्टर श्रीमती शुभम् चौधरी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फ्लेगशिंप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए क्रियान्वयन किया जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जहां पर भी शिविर आयोजित किए जाने हैं उसका पहले प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी हो सकें। राजस्व अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर श्रीमती शुभम् चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर शुभम् चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा को निर्देशित किया है कि जिले में जो चिरंजीवी पंजीयन और निःशुल्क जांच तथा अन्य डाटा को ऑनलाईन अपडेट करने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर चौधरी ने सीएमएचओं और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु प्रेरित किया जाएं। उन्होंने सीएमएचओं को जिले के हर अस्पताल में चिरंजीवी योजना का प्रचार-प्रसार कर मरीजों को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि समस्त पंचायतों में आशाओं का सहयोग लिया जायें ताकि जो मरीज बाहर उपचार कराने जा रहे है, उनको भी इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने हर ब्लॉक की पंचायतों में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर जगह-जगह लगवाने के निर्देश दिये है। साथ ही जिले में जहां-जहां जो वैक्सीनेशन से वंचित है, उसको 100 प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये है।बैठक में जिला कलक्टर चौधरी ने निर्देशित किया है कि गर्भवती महिलाएं जो ब्लॉक के अस्पताल में आती है, उन्हें विटामीन सी और आयरन की गोलियां बराबर नियमानुसार उपलब्ध करवाएं। जिला कलक्टर चौधरी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के हर ब्लॉक में आंगनवाडि़यों ओर अस्पतालों का निरीक्षण करके देखा जायें कि रोगियों को सही उपचार मिल पा रहा है या नहीं।
बैठक में जिला कलक्टर शुभम् चौधरी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ब्लॉक में जो भी कार्य चल रहे है, उनमें निरीक्षण करके देखा जायें कि लोग मास्क पहन रहें या नहीं, साथ ही इसकी सूचना व फोटो भिजवाने के निर्देश दिये है।उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को पेंशन योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को जोड़ने हेतु शिविर लगाकर ऑनलाईन कराने के निर्देश दिये है।
बैठक में जिला कलक्टर शुभम् चौधरी ने उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर एवं उपखण्ड अधिकारी सागवाड़ा से शहरी पेंशन योजना के बारें में जानकारी ली। उन्होंने पेंशन योजना ओर पालनहार योजनाओं की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये है। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर एवं सागवाड़ा को शहर में संचालित योजनाओं की भी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये है।
बैठक में जिला कलक्टर चौधरी ने उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के कमला परमार से उडान योजना की जानकारी ली। उन्होंने उप निदेशक परमार को निर्देशित किया है कि आंगनवाड़ी में जो खाद्यान्न सामग्री सप्लाई हो रही है, उसका टोटल नंबर लेकर भिजवाने के निर्देश दिये है।
बैठक में जिला कलक्टर शुभम् चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि स्कूलों में निरीक्षण करके देखा जाये कि हर स्कूलो में आरओ और टायलेट है या नहीं। साथ ही जिन स्कूलों में छतें जर्जर हो रही है, उसको तत्काल सही कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने ने अभियान बुलंदी का प्रभावी क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो बच्चे बोलने में घबराएं, उनको बार-बार मौका दिया जायें। जिला कलक्टर चौधरी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले की हर स्कूलों में निरीक्षण करके देखा जायें कि बच्चे बोल पा रहें है या नहीं। साथी मॉनिटरिंग की सूचना भिजवाने के भी निर्देश दिये है।
बैठक के प्रारम्भ में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने सीएमएचओं डॉ. शर्मा को निर्देशित किया है कि जिले में जहां पर भी चिरंजीवी कैम्प लगाने है उसकी सूचना पूर्व से ही उपखण्ड अधिकारियों को दें। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल प्रकाश ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ब्लॉक में जो भी कार्य पेन्डिंग है, इसकी सूचना कल तक तत्काल भिजवाने के निर्देश दिये है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल प्रकाश, उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर मणीलाल तीरगर, उपखण्ड अधिकारी सागवाड़ा राजीव द्विवेदी, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल कलाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेश कटारा, जिला रसद अधिकारी विपिन जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा एवं समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।