जीरावल/जबलपुर। दत्त रेजीडेंसी-साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में महाकाव्यमेघ वार्षिकोत्सव (६ वाँ) का साहित्यकारों का सम्मेलन दिनांक 18/06/22 को डाॅ भानुप्रताप वेदालंकार के मुख्य आतिथ्य में, रामावतार निश्छल की अध्यक्षता में एवं राजवीर सिंह मंत्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष के संयोजन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि- डाॅ छगन लाल गर्ग विज्ञ, कविराज तरुण सक्षम, चंद्रपाल सिंह चंद्र , आचार्य संजीव वर्मा सलिल, डाॅ राजेश पुरोहित शर्मा,आयोजनकर्ता व कोषाध्यक्ष छाया सक्सेना आदि की उपस्थिति रही एवं अच्छे से सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में साहित्य संगम संस्थान की ई-पत्रिका अविचल प्रभा में रचित नशा मुक्ति रचनाओं के लिए साहित्य संगम संस्थान की पत्रिका अविचल प्रभा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स से सम्मानित किया गया। इस पत्रिका में श्री गर्ग की रचनाएँ भी प्रकाशित है ! डाॅ छगन लाल गर्ग, विज्ञ को “संगम प्रणेता” व छंद विशेषज्ञ के रूप में सुविख्यात कवि की उपाधि “छंद मणि” से अलंकृत किया गया।
समारोह में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम, मानद उपाधि कार्यक्रम, साहित्यिक सम्मान समारोह व काव्य पाठ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के प्रत्येक प्रान्त से मिलाकर लगभग 101 शिक्षा शास्त्री, साहित्यकार व कविगण उपस्थित रहे।