मण्डार। कस्बे में रविवार को पादर-गुंदवाडा रोड पर स्थित मेघवाल समाज के नवनिर्मित छात्रावास भवन का शुभारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडार के युवा एवं दबंग सरपंच परबत सिंह देवड़ा ने उपस्थित होकर अपने करकमलों से फीता काटकर नवनिर्मित छात्रावास भवन का शुभारंभ किया।
इस दौरान सरपंच परबत सिंह का सेवानिवृत्त शिक्षक अमराराम मेघवाल द्वारा माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मंडार सरपंच देवड़ा ने मेघवाल समाज के सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मण्डार के धणी इस लीलाधारी की पावन भूमि पर आज मेघवाल समाज के 18 गांव के बंधुओं ने यहाँ पर एकत्रित होकर मुझे जो सम्मान दिया है उसको मैं जीवन में कभी नहीं भूल सकता हूं। देवड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षा के बिना मानव जीवन पशु के समान है, शिक्षा से ही समाज और गांव का नाम रोशन होता है।
उन्होंने कहा कि वे मेघवाल समाज के 18 गांवो के लोगों के लिए किसी भी तरह की छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए, किसी भी कार्य के लिए हर समय हमारी ग्राम पंचायत तत्पर हैं। साथ ही उन्होंने मेघवाल समाज के 18 गांव के पंच और समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेघवाल समाज की श्मशान भूमि के चारों ओर चारदीवारी का निर्माण कार्य और पीने के पानी के लिए बोरिंग की सुविधा करवाने व कस्बे में स्थित धीरा बाबा के मंदिर का सौन्दर्यकरण करने का प्रस्ताव भी ग्राम पंचायत द्वारा लिया गया है। इस पर कार्यक्रम में आए मेघवाल समाज के 18 गांव के पंच और समाज के लोगों ने मण्डार सरपंच परबत सिंह का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दशरथसिंह देवड़ा का भी मेघवाल समाज के लोगों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मेघवाल समाज के शिक्षक शंकरलाल बुनकर, लवजीराम मेघवाल, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल लवजीराम बुनकर, सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर वार्ड पंच निलेश मेघवाल सहित मेघवाल समाज के कई लोग उपस्थित थे।