रेवदर। कस्बें में स्थित मातुश्री शांताबा हजारीमल केपी संघवी राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक जगसीराम कोली, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, आरएसएस के जिला प्रचारक रघुवीरजी, उप प्रधान श्रीमति उर्मिला वैष्णव, एबीववीपी के जिला संगठन मंत्री अरविन्द चौधरी, भाजपा के जिला महामंत्री जयसिंह राव, युवा भाजपा नेता गणपत सिंह निम्बोडा, प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के संयोजक मगन कोली, कैलाश जोशी, अनिल वैष्णव, युवा भाजपा नेता प्रकाशराज रावल जीरावल, लक्ष्मण कोली, केसाराम कोली, कांतिलाल कोली रानाड़ी, सुमन कोली सहित छात्रसंघ अध्यक्ष विपुल राव, अन्य पदाधिकारी एवं कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे।