रेवदर। राजकीय महाविद्यालय रेवदर में अभी सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव में महाविद्यालय के पहले छात्र संघ अध्यक्ष बने विपुल कुमार राव का आज रेवदर में भव्य स्वागत किया गया।
पूरण राव के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले राजकीय महाविद्यालय रेवदर में छात्र संघ का चुनाव लड़कर चुनाव जीतने वाले राजकीय महाविद्यालय के पहले छात्र संघ अध्यक्ष विपुल राव का आज रेवदर में माला और साफा पहना कर राव समाज के वरिष्ठजनों द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान किशोर भाई राव धानेरा, दिलीप सिंह राव जालौर, उत्तम सिंह राव जसवंतपुरा, नारायण सिंह राव एवं पूरण राव रेवदर सहित कई समाजबंधु मौजूद थे।