रेवदर/सिरोही। जिले में सर्वाधिक मतदान राजकीय महाविद्यालय रेवदर में हुआ।
राजकीय महाविद्यालय सिरोही में विद्यार्थियों के कुल 2461 मत थे उसमें से 1868 विद्यार्थियों ने अपने मत का उपयोग किया। जो कि कुल मत का 75.90% प्रतिशत था।
वही राजकीय महाविद्यालय रेवदर में विद्यार्थियों के कुल 683 मत थे उसमें से 589 विद्यार्थियों ने अपने मत का उपयोग किया। जो कि कुल मत का 86.23% प्रतिशत था।
रेवदर के राजकीय महाविद्यालय में पहली बार छात्र संघ चुनाव का आयोजन किया गया। बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। मतदान के दौरान उपखंड अधिकारी दुदाराम, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम वर्मा, सीआई कपूराराम चौधरी, मंडार थानाधिकारी अशोक सिंह चारण, रेवदर एवं मण्डार पुलिस थाने के कई पुलिसकर्मी आज सेवा में थे। वही राजकीय महाविद्यालय रेवदर में प्रिंसिपल गोविन्द नैनिवाल, मानसी भाटी, सेवानिवृत्त शिक्षक दानाराम गर्ग सहित महाविद्यालय का पूरा स्टाफ सेवा में था।
छात्र संघ चुनाव के दौरान भाजपा एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता भी एबीवीपी एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का जोश उत्साह बढ़ाने के लिए मौके पर मौजूद रहे।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता आत्माराम वैष्णव, एडवोकेट रणजीत भाई कोली, एडवोकेट अर्जुन भाई देवासी, एडवोकेट जयसिंह राव, पूर्व सरपंच केसाराम कोली, अमराराम मेघवाल, भीमाराम पंचाल,अनिल अग्रवाल, मगनलाल कोली, ओमप्रकाश वैष्णव, भटाणा सरपंच भवानीसिंह देवड़ा,लाखाराम चौधरी, पूनमचंद पुरोहित, भैराराम चौधरी, मानाराम चौधरी, हिमपाल सिंह, हरषुल अग्रवाल, कानाराम मेघवाल, पिंटू भाई, सुरताराम देवासी, नितेश मेवाड़ा, सुमन कोली, प्रवीण मेवाड़ा, चेतन राव, हरीश दवे, नरेश पंचाल, पूरण राव, भलाराम चौधरी, जितेंद्र जोशी, भरत चौधरी, रवि जोशी, प्रवीण पंचाल, श्रवण चौधरी, आरती पुरोहित, सूरजपाल सिंह, पंकज डाबी, सत्यम वैष्णव, विशाल लुहार, धर्मेंद्र राणा, विपुल गौस्वामी, विनोद राणा सहित कई भाजपा, कांग्रेस, एबीवीपी एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।