रेवदर। विधायक मोतीराम कोली एवं उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा का साधारण सभा की बैठक में सदस्यों द्वारा माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
आज पंचायत समिति रेवदर प्रधान राधिका अर्जुन देवासी की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा की बैठक में सबसें पहले पूर्व में आयोजित बैठक का विवरण एवं कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई। उसके बाद हर विभाग वाइज जनप्रतिनिधियों ने जनता की समस्याओं को सदन में उठाया।
आज आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जलसंसाधन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, राजस्व विभाग एवं विद्युत विभाग से जुड़े जनहित के मुद्दे उठाएं। आज आयोजित बैठक में कई विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक बिना तैयारी के बैठक में पहुंचे जो जनप्रतिनिधियों के सवालों के सटीक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने कड़े शब्दों में संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को पूरी तैयारी के साथ में बैठक में आने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में जता दिया कि सदन के महत्व को कम नहीं आंके।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के हर सवाल का नियत समय में जवाब देना आवश्यक है। विधायक मोतीराम कोली ने अपना स्वागत करने पर सभी सदस्यों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि वे हर जनप्रतिनिधि की बात को गौर से सुनें एवं उसका वैधानिक तरीक़े से समाधान करावें। क्योंकि जनप्रतिनिधि आमजन की आवाज होता है वह जनता के मुद्दों को लेकर सदन में पहुंचता है।
इस दौरान बैठक में विधायक मोतीराम कोली, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा, तहसीलदार मनोहर सिंह बालोत, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, एसीबीईओ पूनम सिंह सोलंकी, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, भरत सिंह वाघेला, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अरविंद कुमार, विद्युत विभाग सहायक अभियंता कुलदीप शर्मा, राजेश मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता प्रेमप्रकाश, सहायक अभियंता पंचायत समिति रेवदर संजय कुमार हंस, महिला बाल विकास विभाग से सीडीपीओ घेवरचंद राठौड़, जलदाय विभाग से खुशीराम मीणा, उप प्रधान उर्मिला वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य सूरताराम देवासी, तख्तसिंह, प्रागा राम कोली, दौलाराम मेघवाल, नरसाराम माली, प्रभावती जोशी, पंखु देवी कोली, पंखु देवी मेघवाल, सुनी देवी, रेशु देवी, सरपंचगण अजबाराम चौधरी, जेताराम चौधरी, केपी सिंह देवड़ा, भारती देवी मेघवाल, पीराराम मेघवाल, भवानी सिंह देवड़ा, माधाराम देवासी, कांतिलाल कोली, महेंद्र कुमार मेघवाल, कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे एवं जलसंसाधन विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, पशु पालन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी, कार्मिक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।