रेवदर। पंचायत समिति रेवदर के सभागार में आज प्रधान राधिका अर्जुन देवासी की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया। आयोजित सभा में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने भी भाग लिया।
उन्होंने बैठक में उपस्थित विभागों के कार्मिकों को कई निर्देश भी दिए। आयोजित बैठक में उप प्रधान उर्मिला आत्माराम वैष्णव ने भी भाग लिया। बैठक में विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने बैठक का संचालन किया।
आयोजित साधारण सभा में भटाणा सरपंच भवानी सिंह भटाणा, मण्डार सरपंच परबत सिंह, सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट ने ग्रामीणों सड़कों के मुद्दे पर अपनी बात रखी एवं सड़कों की हालत सुधारने की मांग की। साथ ही बिजली विभाग की लापरवाही पर भी मामला उठाया कि गांवों में बिजली के तार काफी नीचे है जिससें दुर्घटना हो सकती है मगर विभाग लापरवाही बरत रहा हैं। जल जीवन मिशन, किसानों के डिमांड राशि भरने के बाद भी कनेक्शन नहीं देने, समय पर विद्युत सामान नहीं देने, महिला कॉलेज खोलने सहित कई मामले बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाए।
बैठक के दौरान प्रधान राधिका देवासी ने स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर को याद कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक।में जिला परिषद सदस्य रामलाल गरासिया, सरपंच केपी सिंह, सरपंच पीराराम मेघवाल, गुलाब कंवर शक्तावत,अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, रणजीत कुमार जीनगर, अशोक कुमार मेघवाल,हरीश दवे एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच, पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।