जयपुर। जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने सोमवार को यहाँ शासन सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर पाराशर ने जन सेवा का मौका देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया और कहा कि वे जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई सहित अन्य उच्च अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।