सिरोही/मण्डार। त्रिस्तरीय जन सुनवाई के अन्तर्गत जिले में माह नवम्बर के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई आयोजित की गई। द्वितीय गुरूवार यानि 10 नवम्बर को उपखंड पर उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने बताया कि जिले में ग्राम पंचायत स्तर के चयनित ग्राम सिन्दरथ, आल्पा एवं मोरथला में स्वंय उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में जनसुनवाई की गई। प्रदेश स्तर से वीसी के माध्यम से इन चयनित ग्राम पंचायतों में मुख्य सचिव महोदया ने पर्यवेक्षण किया। इन जनसुनवाई में अधिकारियों को आवंटित ग्राम पंचायतों में अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड समेत करीब 27 जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया जाकर जन सुनवाई में मौजूद रहकर पर्यवेक्षण किया एवं जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि द्वितीय गुरूवार यानि 10 नवम्बर को उपखंड पर उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजित की जाएगी।
आज मण्डार, जेतावाड़ा, पीथापुरा, रेवदर सहित कई ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई हुई। आज जेतावाड़ा में आयोजित जनसुनवाई में नायब तहसीलदार मण्डार पारस कुमार राणा ने प्रभारी के रूप में मौजूद रहकर जनसुनवाई की। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार, सरपंच शांतिलाल भाट, उपसरपंच नारायण सिंह बीका, रोजगार सहायक समरथा राम सहित कई वार्ड पंच एवं ग्रामीण मौजूद थे।
वही ग्राम पंचायत पीथापुरा में ग्राम विकास अधिकारी रणजीत वाणिका ने तो मण्डार में नायब तहसीलदार पारस कुमार राणा, सरपंच परबतसिंह देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण सुथार ने जनसुनवाई की। इस दौरान उपसरपंच देवीसिंह देवड़ा, जेटीए महेंद्र कुमार, रोजगार सहायक जितेंद्र कुमार, पंचायत सहायक सकीना बोहरा,उत्तम सैन, प्रवीण पंचाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
वही रेवदर में जनसुनवाई में सहायक निदेशक उद्यान हेमराज मीना, प्रभारी पटवारी भँवर विश्नोई, पशुपालन विभाग से नरेश चौधरी, आयुर्वेद विभाग से डॉ ललित कुमार के साथ वार्ड पंच बलवंत मेघवाल ने लोगों की समस्याओं को सुना एवम् रजिस्टर में इंद्राज किया। वार्ड पंच बलवंत मेघवाल एवं उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की अच्छी मंशा है की लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए एवम् अधिकारियो की सजगता और सक्रियता से लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये कोशिश हो रही है।