सोरड़ा। युवा खेल प्रेमियों द्वारा भामाशाह के सहयोग से सोरड़ा में जयवीर खेल स्टेडियम में सर्व हिन्दू समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 11/01/2022 को हुआ था, इसमें करीब 32 टीमों ने भाग लिया।
जिसमें आज 15/01/2022 को फाइनल मुकाबला जयवीर क्लब सोरड़ा एवं आदिवासी क्लब आजोदर के बीच खेला गया। जिसमें फाइनल मुकाबला जयवीर क्लब सोरड़ा ने जीता। विजेता टीम जयवीर क्लब सोरड़ा को अतिथियों के हाथों 11000/- की राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई वहीं उपविजेता टीम आदिवासी क्लब आजोदर को 5100/- की राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। समापन समारोह में टूर्नामेंट में खेलें खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमैन एवं मैन ऑफ दी सीरीज के रूप में ट्रॉफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह सनाभाई चौधरी, किरण बोरवेल सोरड़ा का आतिथ्य एवं कार्यक्रम में सहयोग रहा। समापन समारोह में सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट, मंडार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी सोरड़ा,भारतीय सेना में सेवा दे रहे मोरवड़ा के करमीराम चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आयोजित इस कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में शांतिलाल चौधरी,खंगारराम पुरोहित, हितेश पंचाल, दिनेश कुमार,मानाराम चौधरी सोरड़ा युवा कांग्रेस नेता, नारणा राम,कर्णावती डेयरी वाले नारणा राम चौधरी,हेमाराम, हिराराम पुरोहित,रमेश कुमार राणा,लक्ष्मण राम रबारी, राजाराम टेंट हाउस मण्डार,सांवरिया डीजे साउंड सोरड़ा,माँ अर्बुदा इलेक्ट्रिक सोरड़ा,भाणाराम, लेहराराम,अनिल कुमार(शिवम मेडिकल) आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में शांतिलाल चौधरी,प्रकाश चौधरी, खंगारराम पुरोहित, रमेश कुमार चौधरी, हितेश कुमार पंचाल,दिनेश कुमार,हरिराम चौधरी, सुरेश कुमार,चंदू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
आयोजित कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ता रमेश चौधरी, सुरेश चौधरी एन,सुरेश चौधरी एम, जोईताराम चौधरी,कानाराम चौधरी, वीराराम राणा, शांतिलाल एम, रमेश चौधरी के,गोकुल पटेल,तेजेश राणा, रमेश चौधरी एच द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे पांच दिन काफी अच्छा सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। आयोजित समापन समारोह में काफी संख्या में सोरड़ा ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सोरड़ा ग्रामवासियों का काफी अच्छा सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन महेंद्र माली सोनेला द्वारा किया गया।