पामेरा। प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत आज ग्राम पंचायत पामेरा में सरपंच श्रीमती प्रवीणा देवी त्रिकमाराम गर्ग की अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ। जिसमें शिविर प्रभारी -उपखंड अधिकारी रामजीभाई कलबी, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई की उपस्थिति रही। आयोजित शिविर में जिला परिषद सदस्य रामलाल गरासिया एवं पंचायत समिति सदस्य दौलाराम मेघवाल का आतिथ्य रहा।
आयोजित शिविर में शिविर अध्यक्ष एवं सरपंच प्रवीणा गर्ग द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत 10 नए जॉब कार्ड, केटेगरी फोर्थ के तहत खेतों में मेड़बंदी और टिन शेड निर्माण के 6 प्रस्ताव, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 8 स्वीकृति आदेश, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 8 परिवारों के शौचालय निर्माण की स्वीकृतिया एवं 62 पट्टो का वितरण किया गया।
आयोजित शिविर में राजस्व विभाग तहसीलदार जितेंद्र सिंह द्वारा ग्रामीणों की मुख्य आवश्यकता वाली मांग पामेरा से गुलाबगंज सड़क को तरमीम करने का कार्य, 164 नामान्तरण, 25 सहमति से विभाजन,6 रास्ते से संबंधित प्रकरण, 144 नाम शुद्धि के, 2 आबादी विस्तार के एवं डंपिंग यार्ड का प्रस्ताव तैयार करने सहित कई कार्य किये गए।
आयोजित शिविर में मंच संचालन अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल द्वारा किया गया एवं उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक फायदा लेने का आग्रह किया।
शिविर में नायब तहसीलदार मंगलाराम मीणा, किशन लाल सैन, आरआई सीपी चारण, पटवारी अशोक विश्नोई, रवेशीदान, छगनपुरी गौस्वामी,कैलाश गर्ग, महेंद्र, राजेन्द्र कुमार, प्रदीप सिंह, श्रम विभाग से भरत कुमार, जलदाय विभाग से एईएन गोविंद मीणा,जेईएन खुशीराम मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जितेंद्र सिंह देवड़ा, सहकारी समिति से ऋण पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह गहलोत, रमजान भाई, जितेंद्र कुमार, पशुपालन विभाग,पीडब्ल्यूडी विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित 22 विभागों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
आज आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी रामजीभाई कलबी के निर्देशानुसार 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारियों सहित ग्रामीणों ने खड़े होकर संविधान दिवस की प्रतिज्ञा ली।
शिविर में पंचायत समिति रेवदर से अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल, भरत सिंह वाघेला, उप सरपंच मफतलाल माली, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिकमाराम गर्ग, सहायक गोविंद मेघवाल, ग्राम ग्राम विकास अधिकारी सुनील माथुर, लक्ष्मीलाल जीनगर, रतनदीप सिंह राव, हेल्प डेस्क से अर्जुनराम, रोजगार सहायक पोपट लाल मेघवाल,पंचायत सहायक जगदीश धारावत, जगदीश राव,गणपतसिंह, वार्डपंच चम्पत लाल, लक्ष्मण माली, दिलीप सिंह देवड़ा, लीलू देवी,चौथी देवी,नवू देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।