जेतावाड़ा। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी जेतावाड़ा श्रवण गोयल को जिला कलक्टर सिरोही के नाम एक ज्ञापन सौपा। जिसमें भारतीय किसान संघ ने किसानों के हित में जल्द ही मूंगफली ख़रीद केंद्र खोलने की मांग रखी। पांच दिन में मूंगफली ख़रीद केंद्र नहीं खोलें जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसी क्रम में भारतीय किसान संघ ने किसानों की विद्युत से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी पूर्व विधायक जगसीराम कोली एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कृषि के लिए खेतों पर दी जाने वाली रात्रिकालीन विद्युत सप्लाई को दिन में देने की मांग की ताकि किसानों को ठंड से परेशानी नहीं हो एवं सुअरों के कारण जन हानि नहीं हो। जेतावाड़ा जीएसएस पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया जाए ताकि विद्युत आपूर्ति पूर्ण की जा सकें। विद्युत ट्रांसफार्मर जलने पर किसानों को दो बार किराया खर्च करना पड़ता है ट्रांसफार्मर लाने एवं ले जाने में इसकी बजाय सरकारी वाहन से ही ट्रांसफार्मर ट्रांसपोर्ट का कार्य किया जाए। साथ ही कृषि कुंओं एवं क्षेत्र में कई जगह विद्युत तार ढ़ीले है जिससें कोई हादसा हो सकता हैं। इसलिए इन विद्युत तारों को सही किया जाए। इन मांगों को लेकर किसानों ने पूर्व विधायक जगसीराम कोली एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पूर्व विधायक जगसीराम कोली, विद्युत विभाग एक्सईएन भूराराम, एईएन कुलदीप शर्मा, जेईएन जय कुमार बैरवा,भारतीय किसान संघ अध्यक्ष दिनेश चौधरी, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष मावा राम चौधरी, केहरा राम, जीवा राम, हेमराज ,भूराराम, मूला राम, नारायण सिंह, हीरसिंह बीका, ग्राम सेवा सहकारी समिति जेतावाड़ा अध्यक्ष उत्तम कुमार, जोईता राम, सवसी राम, भावसिंह,पुनमा राम, खंगारा राम, अर्जुन सिंह, जोधाराम, हमीरा राम, रतनाराम, गणेशा राम, नानजी राम सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।