पादर। कोली समाज जागरूकता मंच जालौर-सिरोही के तत्वाधान में दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन रामदेव मंदिर पादर में संत नागपुरीजी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली ने कहा कि समाज को आगे लाने के लिए बालक बालिकाओं को शिक्षा की तरफ ध्यान देना होगा तभी समाज आगे प्रगति करेगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष लक्ष्मणराम हडमतिया ने कहा कि आज के जमाने में हमें रोजगार को बढ़ावा देना होगा और युवाओं को नए-नए रोजगार के अवसरों को ढूंढना होगा तभी हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती हैं। एडवोकेट एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य रणजीत कोली ने कहा कि समाज में बढ़ रही नशे की आदत को खत्म करना होगा और युवाओं को संगठन से जुड कर आगे बढ़ना होगा।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल कोली डाक, अमराराम, कालूराम बामनवाड़ा , लखमाराम, दौलाराम दौलपुरा, नारायण लाल दौलपुरा, रमेशराम लूणोल, आदि ने भी कार्यक्रम में संबोधन दिया। कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था जागरूकता टीम भीलड़ा द्वारा की गई। इस मौके पर दिनेश कुमार कोली, गुलाब भाई कोली मंडार, उदाराम रामपुरापी, हंसाराम कोली सरपंच पांथावाड़ा, हरसनराम ,राजेंद्र कुमार सेबराखेड़ा, वेलाराम भटाणा , लवजीराम , महेंद्र सुलिवा, भेराराम भेरूगढ, अशोक कोली आबूरोड ,थानाराम धानेरा, हकमाराम ,जेठाराम, अमराराम, दानाराम, घारसीराम भीलड़ा आदि कोली समाज बंधु उपस्थित रहे।