सिरोही। प्रशासन शहरों के संग अभियान्तर्गत नगर परिषद सिरोही में वार्ड सं 4 व 29 के लिए विवेकानंद सर.के.एम. स्कूल मैदान में आयोजित शिविर में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने भाग लिया।

जिला कलक्टर ने शिविर का औचक निरीक्षण करते हुए शिविर में लगे विभिन्न काउटरों पर संबंधित अधिकारियों से शिविर मे किये गये कार्यो की जानकारी ली। आयुक्त महेन्द्र सिंह चौधरी ने नगर परिषद द्वारा जारी किये गये विभिन्न कैटेगरी के पट्टे के बारे मे बताया। जिला कलक्टर ने इन शिविरों के माध्यम से आमजन से जुडे समस्त कार्यो का समाधान करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

तत्पश्चात् जिला कलक्टर ने संबंधित वार्ड में घर-घर जाकर आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शहर वासियों से चर्चा कर पुश्तैनी पट्टा बनाने, पेंशन योजना व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया व उनकी समस्याओं के बारें में भी जानकारी ली।
सांय उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेड़ीया ने भी शिविर का निरीक्षण किया, शिविर के दौरान राजस्व अधिकारी सुरेश जीनगर, कनिष्ठ अभियन्ता भरत राजपुरोहित, सहायक राजस्व निरिक्षक सुशील पुरोहित, जिला परियोजना प्रबंधक ओम सिह राजपुरोहित एवं हनुमान शर्मा ,समाज सेवी बाबुभाई आदि उपस्थित रहे।