जेतावाड़ा। सरपंच शान्तिलाल के अनुसार महंगाई राहत कैम्प में भी अधिकारियों को दी थी जानकारी मगर नहीं हुई कोई सुनवाई। लगभग पिछले छह माह पूर्व गांव की सीसी सड़कों को जल जीवन मिशन के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ा गया था। लेकिन आज तक कोई भी मरम्मत नहीं गई हैं। जिसके कारण राह चलते राहगीर और मोटरसाइकिल सवार घायल हो रहे हैं।सरपंच शान्तिलाल के अनुसार आम जनता काफी परेशान हो रही है ना तो ठेकेदार इन टूटी सड़कों को ठीक कर रहा है और नहीं कोई अधिकारी सुनवाई कर रहें। आखिर जनता और ग्राम पंचायत करें तो क्या करें? आखिर कौन करेगा हमारी सुनवाई? उन्होंने जिला कलक्टर से ही अब सुनवाई करने की विनती की है कि हमारे ग्राम पंचायत की टूटी सड़कों को जल्द ठीक करवाया जाए।ताकि आमजन कम से कम सही तरीके से रास्ते पर चल तो सकें।
You are here: Home / देश दुनिया / प्रशासनिक समाचार / जिला कलक्टर महोदय अब आप ही करो कोई सुनवाई, जल जीवन मिशन के तहत तोड़ी गई सड़कों से आमजन परेशान,नहीं हो रही कोई सुनवाई!
जिला कलक्टर महोदय अब आप ही करो कोई सुनवाई, जल जीवन मिशन के तहत तोड़ी गई सड़कों से आमजन परेशान,नहीं हो रही कोई सुनवाई!
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
किशोरी शैक्षिक उत्सव में बालिकाओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश की प्रतिभा
मण्डार। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडार में आज राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार "किशोरी शैक्षिक उत्सव … आगे पढ़ें » about किशोरी शैक्षिक उत्सव में बालिकाओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश की प्रतिभा
- गणेश चतुर्थी पर विराजमान हुए प्रथम पूज्य
- सरतरा गांव में पानी की टंकी निर्माण करने और घर-घर नल कनेक्शन देने की मांग को लेकर मुख्यमन्त्री को भेजा ज्ञापन
- किसानों ने वासाड़ा से भाँडोत्रा गुजरात सीमा तक सड़क निर्माण के लिए पूर्व विधायक को सौपा ज्ञापन
- बारिश के पानी से बने कीचड़ से विद्यालय जाने वाले बच्चें और ग्रामीण परेशान